Next Story
Newszop

लाइनपार का नाम बदलने पर विचार किया जाए : विहिप

Send Push

मुरादाबाद, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की केंद्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद का स्पष्ट मत है कि थाना मझोला क्षेत्रांतर्गत लाइनपार का नाम बदलकर उसके स्थान पर किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि लाइनपार के स्थान पर माधवनगर, केशवनगर, पीतांबरनगर आदि नाम पर विचार किया जा सकता है।

डॉ. राजकमल गुप्ता ने आगे कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखकर हिंदू बाहुल्य क्षेत्र लाइनपार का नाम बदलना आवश्यक हो गया है। लाइनपार की लाखों की जनता की भी इच्छा है कि इस क्षेत्र का नाम परिवर्तित कर दिया जाए। नाम परिवर्तन का विषय समय-समय पर उठाया जाता रहा है लेकिन उचित परिणाम न होने के कारण यथा स्थिति बनी हुई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now