Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दो बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

Send Push

दुर्ग/रायपुर, 3 जून (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एसटीएफ टीम ने कैंप-2 छावनी से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपित 8 महीनों से कैंप क्षेत्र में निवासरत थे। दुर्ग जिले में अब तक कुल 7 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने आज जानकारी दी कि कैंप-2 अमन लकड़ी टाल के पास एक किराये के मकान में एक संदिग्ध बांग्लादेशी पुरुष एवं एक महिला अपना मूल पहचान छिपाते हुए फर्जी नाम से रह रहे हैं। जानकारी मिलने पर एसटीएफ की टीम ने दोनों बंगलादेशी नागरिक मोहम्मद अली शेख उर्फ मोहम्मद अब्दुल रौब हुसैन और उसके साथी शेख उर्फ साथी खातून को हिरासत में लेकर पुछताछ की।

दोनों संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम मोहम्मद अली शेख निवासी बुधाखली गोलाबारी, जिला दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल एवं महिला ने अपना नाम साथी शेख संदेशखली, गोलाबारी जिला दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल को होना बताया ,लेकिन जांच में दोनों बांग्लादेश के जिला जेससोर के निवासी पाए गए। दोनों संदिग्ध बांग्लादेशी महिला पुरूष के कब्जे से फर्जी परिचय पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक जप्त किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now