रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . रांची : केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन का 20वां राष्ट्रीय त्रैवार्षिक सम्मेलन विशाखापत्तनम में बुधवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन में एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. इसमें के रविकुमार को पुनः महासचिव, राजीव निगम अध्यक्ष, जैकब चेयरमैन और रमा प्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए. वहीं रांची के शैलेश त्रिपाठी को उपाध्यक्ष बनाया गया. इस संबंध में रविकुमार ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सम्मेलन में शशि बागे संगठन महासचिव, रविंद्र सिन्हा उप महासचिव, मणिकान्त सहायक महासचिव तथा दीपक कुमार, अनिल मल्लिक, अनिल कुमार, सावन कुमार, सुमन तिर्की और सुशील को केंद्रीय समिति में चुना गया.
बैंक के एमडी सत्यनारायण राजू को अधिकारियों के कल्याण और बैंक के विकास में सहयोग के लिए आभार जताया दिया. सम्मेलन में बैंकिंग उद्योग और ट्रेड यूनियन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही इस दौरान 100 से अधिक प्रस्ताव पारित किया गया, जिन्हें बैंक प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.
सम्मेलन में एसोसिएशन के महासचिव के रविकुमार ने कहा कि बैंक अधिकारियों की एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और इसी एकजुटता ने संगठन को देश का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड यूनियन बनाया है.
कार्यक्रम में केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक सत्यनारायण राजू के जीवन पर आधारित द मास्टर स्टिच नामक पुस्तक का विमोचन किया गया. पुस्तक की लेखिका उनकी माता रमा सीता हैं.
सम्मेलन में Jharkhand सहित देशभर से सैकडों सदस्यों ने भाग लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

BB 19 Promo: एक को छोड़ सब नॉमिनेट... बिग बॉस ने घरवालों को दिया झटका, फट पड़े शहबाज- अभी घर से बाहर निकलता हूं

पीटीएम में क्याˈ पूछना चाहिए? पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने कहा PTM में टीचर से जरूर पूछें ये 7 सवाल﹒

उदयपुर में गैंगवार फायरिंग केस में हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप –

उत्पन्ना एकादशी 2025: पूजा का सही समय और राहुकाल की जानकारी

दिल्ली ब्लास्ट: अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्यों की भारत की तारीफ़?





