मादक पदार्थों के साथ पकड़े गए दो तस्कर
कोलकाता, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की एक और कोशिश को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने विफल कर दिया। उत्तर 24 परगना जिले में स्थित सीमा चौकी तराली-1 पर बीएसएफ की 143वीं बटालियन के जवानों ने मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए दो बांग्लादेशी तस्करों को हिरासत में लिया। इस दौरान एक जवान पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया।
बीएसएफ के अनुसार, यह घटना गुरूवार देर रात लगभग 01:50 बजे की है, जब द्वितीय पाली की अग्रिम चेक पोस्ट पर तैनात एक जवान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा की ओर तीन से चार संदिग्धों को बैकलोड के साथ बढ़ते हुए देखा। जवान ने तुरंत अपने साथी को अलर्ट किया और संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। चेतावनी देने के बावजूद तस्करों ने न सिर्फ रुकने से इनकार किया, बल्कि पत्थरबाज़ी, गाली-गलौज और टॉर्च लाइट का प्रयोग करते हुए हमला कर दिया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जवान ने हवा में चेतावनी फायर किया, लेकिन तस्कर और आक्रामक हो गए और पास आकर एक जवान पर धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले में जवान के बाएं हाथ में चोट आई है। इसके बाद अन्य जवान मौके पर पहुंच गए। अंधेरे और सीमा से सटे घरों का फायदा उठाकर तस्कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन जवानों ने पीछा कर दो तस्करों को दबोच लिया।
तस्करों के पास से 10 किलो गांजा, 100 फेंसेडिल की बोतलें और एक तेज धारदार हथियार बरामद किया गया। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया और बरामद सामग्रियों को जब्त कर लिया गया। पूछताछ के लिए दोनों तस्करों को सीमा चौकी तराली-1 लाया गया है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं हमारे जवानों के लिए नई नहीं हैं। जवान हर परिस्थिति में अदम्य साहस और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी तस्करों द्वारा बार-बार की जा रही घुसपैठ और हमलों को लेकर सीमा पर तैनात बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) को कई बार फ्लैग मीटिंग के जरिए सचेत किया गया है। बावजूद इसके बीजीबी की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि बीएसएफ किसी भी परिस्थिति में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है और तस्करी जैसी गतिविधियों को सख्ती से रोका जाएगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ, 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान '
Fight Between Shopkeepers And Devotees In Khatu Shyam : खाटू श्याम में दुकानदारों और श्रद्धालुओं के बीच मामूली सी बात पर विवाद, मारपीट, वीडियो वायरल
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल, फिर कर बैठे ऐसा कांड, पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर… '
Jurassic World: Rebirth ने चीन में 50 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया
महिलाओं के ये अंग देखकर जाने कैसा है उनका चरित्र। एक झटके में क्लियर हो जाएंगे सारे डाउट '