जयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News). राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक जर्जर मकान अचानक ढह गया. हादसे में मलबे के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ. इस दौरान परिवार के दो बच्चे बाहर खेल रहे थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए. मलबे में दबने से धन्नीबाई (60 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि सुनीता (35 वर्ष) घायल हो गईं. सुनीता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उनका इलाज जारी है.
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी 5 सितंबर को सुभाष चौक इलाके में चार मंजिला जर्जर हवेली गिर गई थी. उस हादसे में सात लोग मलबे में दब गए थे और पिता-पुत्री की मौत हो गई थी.
You may also like
पानी पीने में सबसे बड़ी` गलती कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
बड़ी खबर LIVE: DPS द्वारका सहित दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, मची अफरा-तफर
खेत में पानी पीते समय युवक के इस अंग में घुस गईं मधुमक्खियां, ऐसा मारा डंक हुई मौत!
'भगवान से खुद कुछ करने को कहो': यदि मूर्ति ठीक करने की गुहार का जवाब ये है तो फिर अदालतों की जरूरत ही क्या है. कभी सोचिएगा 'माई लॉर्ड' बीआर गवई!
आज की पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें जारी, क्या आपके शहर में सस्ता हुआ तेल? फटाफट चेक करें