Prayagraj, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छलपूर्वक एटीएम पिन लेकर रजिस्टर मोबाइल नम्बर बदलकर 38 लाख की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को Prayagraj साइबर थाने की पुलिस टीम ने Saturday को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
Prayagraj साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना Prayagraj जिले के सराय इनायत थाना क्षेत्र के तेन्दुई प्रदीप सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र, सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों निवासी कर्नल सिंह पुत्र मनिकचन्द्र सिंह, सराय इनायत के गोतांवा विखनारपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार प्रजापति पुत्र जमुनादास हैं. गिरफ्तार आरोपित प्रदीप सिंह के खिलाफ सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्य छलपूर्वक एटीएम पिन लेकर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को बदलकर अपना नंबर खाते में जोकर यूपीआई आईडी के माध्यम सीएससी व अन्य माध्यमों से गिरोह के सरगना प्रदीप सिंह ने 38 लाख की ठगी किया था. इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
पटाखे सबसे पहले कहां फोड़े जाते थे, इनका इतिहास क्या है और ये भारत तक कैसे पहुंचे?
Hyundai 2027 में पेश करेगी पहली भारतीय EV SUV और Creta Hybrid! बढ़ेगा ड्राइव का मजा
Sports News- विराट कोहली से मात्र इतने रन पीछे हैं रोहित, जल्द कर लेंगे बराबरी
ब्यूटीफुल थी मौसी, हैंडसम था भांजा, एक दिन गए मंदिर,` फिर पति को भेजा ऐसी फोटो, फूट-फूट कर रोने लगा
Diwali Special- इस दिवाली दोस्तो और रिश्तेदारों को दें ये गिफ्ट, मजा आ जाएगा