जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). प्रदेश में चल रही उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य के 21 शहरों का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, वहीं सीकर की रात सबसे ठंडी रही, जहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार रात को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर में दिनभर हल्की हवाओं के साथ धूप खिली रही. राजधानी जयपुर में रात के तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में उत्तरी हवाओं के चलते राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री नीचे दर्ज किए जा रहे हैं. अगले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आने वाले 48 घंटों के दौरान तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.
You may also like
बाबा रामदेव ने बताया खून बढ़ाने का देसी` नुस्खा, बुलेट की स्पीड से 7 दिन में 7 से 14 हो जाएगा हीमोग्लोबिन
Kantara Chapter 1: बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने ही वाले` थे पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें
महिला की हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी, मुठभेड़ में हुआ घायल
अमिताभ बच्चन ने 83वें जन्मदिन पर खुद को दिया करोड़ों का तोहफा, अलीबाग में खरीदी 3 प्रॉपर्टी, बने विराट के पड़ोसी