अनूपपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के रोजगार सहायकों को पिछले चार महीने से मानदेय नहीं के विरोध में एक सप्ताह के सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है. रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जनपद पंचायत जैतहरी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दीपक उर्मलिया को पत्र सौंपा कर लंबित मानदेय का भुगतान जल्द कराने की मांग की हैं.
ग्राम रोजगार सहायकों का कहना है कि मानदेय न मिलने के कारण उनके परिवारों को विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करना पड़ रहा है. इस आर्थिक तंगी के चलते रोजगार सहायकों को बच्चों की स्कूल फीस, मकान किराया, लोन की किस्तें और मेडिकल व्यय जैसे दैनिक खर्चों को पूरा करने में भारी परेशानी हो रही है. संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि चार माह से वेतन न मिलने के कारण रोजगार सहायकों ने रक्षाबंधन और दीपावली जैसे त्योहार भी दयनीय स्थिति में मनाए हैं. इस स्थिति से रोजगार सहायक और उनके परिवार मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

Bihar Chunav News : छोटी बहन चमकती रहो, अमेरिका से मैथिली ठाकुर के थैंक्यू का जवाब कुछ यूं आया

कभीˈ महीने के 800 रु कमाने वाली नीता कैसे बनी अंबानी परिवार की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी﹒

सोˈ रहा था पति पत्नी को आ गया गुस्सा उबलते पानी में मिलाकर लाई मिर्च और कर दिया कांड…﹒

30 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : करियर में उत्साह और सम्मान रहेगा, निर्णय सोच-समझकर लें

छाता लेकर निकलें! पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, वाराणसी समेत इन 17 जिलों में झमाझम बरसेंगे बदरा




