बिजनौर, 0६ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) | हल्दौर क्षेत्र के गांव शफीपुर नंगली के जंगल में उस समय हड़कम्प मच गया, जब खेत पर गये एक किसान के सामने अचानक गुलदार (तेंदुआ) आ गया. इस घटना से किसान के होश उड़ गए. उसने किसी तरह जान बचाकर भागते हुए ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलते ही ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र में काफी देर तक गुलदार की तलाश की, लेकिन शोर सुनकर वह जंगल की ओर भाग निकला. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में मवेशियों के लापता होने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे संदेह है कि गुलदार लगातार इधर-उधर घूम रहा है.
उन्होंने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करते हुए पिंजरा लगवाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. वन विभाग के अधिकारी ने कहा है कि टीम को अलर्ट कर दिया गया है और शीघ्र ही पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
'प्लक' ने चयन मुखोपाध्याय को सीओओ नियुक्त किया, संचालन और वृद्धि का नेतृत्व करेंगे
'उल्लू का धमाका' नाम से बेची जा रही थी खतरनाक मिठाईयां, लगा 2.70 लाख का जुर्माना
बीजद ने बरहामपुर हत्याकांड और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर ओडिशा सरकार पर साधा निशाना
सिख राजनीति को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत: ज्ञानी हरप्रीत सिंह
दिल्ली में बढ़ा डेंगू-मलेरिया का खतरा, एमटीएस कर्मचारियों की हड़ताल खत्म कराए सरकार: अंकुश नारंग