– राहत एवं बचाव अभियान जारी
हनोंई, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । वियतनाम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हलोंग खाड़ी में शनिवार को एक भीषण नाव हादसा हुआ, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 को जीवित बचा लिया गया है। हादसे के समय नाव में कुल 53 लोग सवार थे। यह हादसा तूफान ‘विफा’ के प्रभाव से बिगड़े मौसम के कारण हुआ।
सरकारी समाचार एजेंसी और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना शनिवार दोपहर बाद उस समय हुई जब नाव भारी बारिश, तेज हवा और बिजली की चपेट में आ गई। अधिकांश यात्री राजधानी हनोई से थे।
आठ बच्चों की मौत
वियतनाम की सरकारी समाचार एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने अब तक सभी पीड़ितों की राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अधिकांश पर्यटक स्थानीय बताए जा रहे हैं।
तूफान ‘विफा’ की चेतावनी पहले से जारी
दक्षिण चीन सागर से उठे तूफान ‘विफा’ के बारे में पहले ही चेतावनी जारी की गई थी। यह इस साल इस क्षेत्र में आने वाला तीसरा बड़ा तूफान है, जो अगले सप्ताह की शुरुआत में वियतनाम के उत्तरी तट से टकरा सकता है।
खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। नोई बाई हवाई अड्डे ने बताया कि शनिवार को 9 आने वाली उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा और 3 उड़ानों की रवानगी अस्थायी रूप से रोक दी गई।
राहत और बचाव कार्य जारी
राहत दल नाव के मलबे और आसपास के समुद्री क्षेत्र में लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमें लगातार मौके पर तैनात हैं। अब तक 27 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 11 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
उल्लेखनीय है कि हनोंई से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित हालोंग खाड़ी अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और नाव पर सैर के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन खराब मौसम की स्थिति में यह क्षेत्र संवेदनशील हो जाता है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
बिहार से बंगाल तक कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पांच राज्यों में किया बंद का एलान
आईएमडी ने केरल के 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, भारी बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश से राहत, हल्की बूंदाबांदी का अनुमान, अब तक 20.5 इंच गिर चुका पानी
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों के लिए भी चमत्कारी वरदान है, हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया, जानकारी को आगे भी बढ़ने दे
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव, असली वजह कर देगी हैरान