New Delhi, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इन नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को मानवता के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि करुणा, प्रेम, सेवा और ‘सरबत दा भला’ का संदेश आज भी समाज को एकजुट करता है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गुरु नानक देव जी की अनंत शिक्षाओं ने न केवल सिख धर्म की नींव रखी, बल्कि पूरी मानवता को एकता, सहानुभूति, निस्वार्थ सेवा और समानता का संदेश दिया. राहुल गांधी ने कहा कि गुरु नानक देव जी की करुणा, प्रेम, सौहार्द और ‘सरबत दा भला’ की शिक्षाएं हम सभी के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेंगी. उनके आदर्श मानवता को सद्भाव और सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं. प्रियंका ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने दुनिया को प्रेम, करुणा, सेवा, शांति, समता और नैतिकता का मार्ग दिखाया. उन्होंने प्रकाश पर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

आज का वृषभ राशिफल, 6 नवंबर 2025 : दिन का दूसरा भाग चंद्रमा के गोचर से लाभदायक रहेगा

दिल्ली में नशा तस्कर की गिरफ्तारी पर भड़के परिजन, पुलिस पर ही कर दिया हमला

शरीर मेंˈ अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ास मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं﹒

जेल ब्रेक मामले में से रवि लामिछाने से छह घंटे तक पूछताछ

पुलिस प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन 8 नवंबर को आरआरयू पासीघाट परिसर में किया जाएगा




