हमीरपुर, 01 जून . मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार सुबह हमीरपुर के निकट बड़ू में नवनियुक्त वन मित्रों के साथ संवाद करेंगे और शाम को नादौन में डीएसपी कार्यालय का उदघाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार सुबह करीब 10ः50 बजे एनआईटी के हैलीपैड पर उतरेंगे और तुरंत बहुतकनीकी कालेज बड़ू के लिए रवाना हो जाएंगे. वह बहुतकनीकी कालेज के मैदान में वन विभाग की ओर से आयोजित वन मित्रों के संवाद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
दोपहर करीब डेढ़ बजे वह हैलीकॉप्टर के माध्यम से ज्वालामुखी रवाना होंगे. ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन के बाद मुख्यमंत्री शाम करीब सवा चार बजे नादौन पहुंचेंगे. नादौन में वह निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम के कार्य का निरीक्षण करेंगे तथा डीएसपी कार्यालय का उदघाटन करेंगे. शाम को वह सेरा के विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनेंगे.
मंगलवार दोपहर लगभग 12ः15 बजे मुख्यमंत्री कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे.
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.
—————
शुक्ला
You may also like
भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप आज भोपाल में
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज 'महिला मॉक पार्लियामेंट' का आयोजन
भोपालः संगीतमय श्रीमद भागवत कथा आज से, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
उदयपुर में शर्मसार करने वाली वारदात: विदेशी महिला से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 36 घंटे में दबोचा, पूरे शहर में फैला आक्रोश
मुंबई के प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका ने नाबालिग छात्र से बनाए शारीरिक संबंध