हाथरस, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सहपऊ कस्बे में एक ज्वैलरी शॉप से दो ठगों ने चार सोने की अंगूठियां चुरा लीं. यह घटना धर्मशाला रोड स्थित लोहिया जी ज्वैलर्स में दोपहर 3 बजे के बाद हुई. दुकान पर मालिक नरेंद्र कुमार गुप्ता के बच्चे बैठे थे.
दो व्यक्ति दुकान पर आए और सोने का ओम मांगा. मना करने पर उन्होंने दो चूड़ी दिखाईं. उन्होंने इन चूड़ियों में लाख भरवाने की बात की. इसके बाद उन्होंने चार सोने की अंगूठियां देखने की बात कही. एक-एक करके दोनों दुकान से चले गए और वापस नहीं लौटे. आधे घंटे तक ठगों के न लौटने पर बच्चों ने परिजनों को सूचना दी. जब एक स्वर्णकार से ठगों द्वारा दी गई चूड़ियों की जांच कराई गई तो वे पीतल की निकलीं. चोरी की गई अंगूठियों की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीओ अमित पाठक ने बताया कि ठगी की शिकायत मिल गई है इसका मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
विंध्य महोत्सव के तीसरे दिन गूंजे देवी गीत, मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
शी चिनफिंग केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल लेकर उरुमुची पहुंचे
महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए थाना सेक्टर-63 परिसर में आधुनिक क्रेच का शुभारंभ
जल्द ही खुलेगा दुनिया का सबसे ऊंचा पुल
गुजरात में 17 नए तालुका घोषित, कुल संख्या बढ़कर हुई 265