ओरान (अल्जीरिया), 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अल्जीरिया ने गुरुवार को मिलूद हदेफ़ी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में सोमालिया को 3-0 से हराकर 2026 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया.
अल्जीरिया के लिए मोहम्मद अमौरा ने दो गोल दागे, जबकि Captain रियाद महरेज़ ने एक गोल कर टीम की जीत पक्की की. इस जीत के साथ डेज़र्ट फॉक्सेस (अल्जीरिया की टीम का उपनाम) ने ग्रुप जी में 9 मैचों से 22 अंकों के साथ शीर्ष स्थान मजबूत किया. टीम ने अब तक सात जीत, एक ड्रॉ और एक हार दर्ज की है.
यह अल्जीरिया की फीफा विश्व कप में पांचवीं एंट्री होगी. इससे पहले टीम ने 1982, 1986, 2010 और 2014 में विश्व कप में हिस्सा लिया था.
अल्जीरिया 2026 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी अफ्रीकी टीम बन गई है. इससे पहले मोरक्को, ट्यूनिशिया और मिस्र ने भी जगह बनाई थी.
गौरतलब है कि 2026 फीफा विश्व कप अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
IND vs WI: सिर्फ 15 रन और... भारतीय क्रिकेट के शिखर पर होंगे शुभमन गिल, पंत का रिकॉर्ड होगा चकनाचूर
प्रकृति मल्ला: नेपाल की हैंडराइटिंग क्वीन की कहानी
कहीं फेंका कूड़ा, तो कहीं थूके पान की पीक... मंदिर के कॉरिडोर का हाल देखकर भड़का व्लॉगर, वीडियो ने छेड़ी बहस
आज का अंक ज्योतिष: 11 अक्टूबर 2025 के लिए भाग्यशाली मूलांक
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस` भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं कपडे एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन