थानाध्यक्ष बोले पीएम रिपोर्ट आने के बाद दर्ज करेंगे मामला हमीरपुर,11 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे की इमलिया थोक में भाई के बचाव के दौरान हुई बहन की मौत मामले में मृतका के पुत्र ने छह लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर सौंपी है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज करने की बात पुलिस कह रही है।
रविवार को दोपहर में इमीलिया थोक में भाई को राखी बांधने बहन उर्मिला आई था। तभी पड़ोसियों से भाई का झगड़ा हो गया। झगड़े में बीच बचाव करते समय पड़ोसियों की महिलाओं ने बहन को धक्का मार दिया। जिससे वह सिर के बल चबूतरे में गिरकर बेहोश हो गई थी। इलाज को सदर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। मां की मौत की सूचना पर ननिहाल आए इकलौते पुत्र रोहित कुमार ने छह लोगों के खिलाफ मां की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि पुत्र की तहरीर मिली है। सोमवार को मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी। उधर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरोपियों के घरों के आसपास पुलिस बल तैनात है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
Dewald Brevis ने रचा इतिहास, Century जड़कर तोड़ा Hashim Amla का महारिकॉर्ड; ये कारनामा करने वाले बने SA के नंबर-1 बैटर
यूपी में बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, बुलंदशहर में मंदिर बहा
संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की विरासत पर हक़ का 'झगड़ा'
AI की मदद से गले के कैंसर का प्रारंभिक पता लगाने की नई तकनीक
ऋतिक रोशन का कहना है कि 'वार 2' दर्शकों के लिए एक अनमोल अनुभव होगा