Next Story
Newszop

हिसार : आठ प्रोफेसर्स को सीनियर प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी

Send Push

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद

बैठक में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय

हिसार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जम्भेश्वर

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद् की 102वीं बैठक हुई। विश्वविद्यालय

के कुलपति कार्यालय के कमेटी हाॅल में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से हुई इस बैठक की अध्यक्षता

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। बैठक का संचालन विश्वविद्यालय

के कुलसचिव डा. विजय कुमार ने किया।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बैठक

में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने

बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय के आठ प्रोफेसर्स को केरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत

सीनियर प्रोफेसर के पद पर पदोन्नती करने को मंजूरी दी गई है। इनमें प्रो. कर्मपाल नरवाल,

प्रो. संजीव कुमार, प्रो. बीके पूनिया, प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रो. मनोज दयाल,

प्रो. संदीप सिंह, प्रो. आशीष अग्रवाल व प्रो. सुजाता सांघी शामिल हैं। बैठक में केरियर

एडवांसमेंट स्कीम के तहत डा. संजीव कुमार को लेवल-12 व डा. अनिता किरडोलिया को लेवल-11

शैक्षणिक उच्च स्केल प्रदान करने को मंजूरी दी गई है। इसके अतिरिक्त एसिसटेंट प्रोफेसर

डा. जयदेव बिश्नोई, डा. साक्षी जैन, एसोसिएट प्रोफेसर डा. तेजपाल, डा. संजय कुमार व

डा. रमेश कुमार की नियुक्तियों को कंफर्म किया गया है। बैठक में सहायक खेल निदेशक मृलाणिनी

नेहरा को एसीपीएल-13 प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार

की नोटिफिकेशन के अनुसार विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए ग्रेचुविटी की सीमा को

बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का अनुमोदन किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now