नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने नेशनल बैंक ओपन (मॉन्ट्रियल टूर्नामेंट) से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने यह फैसला अमेरिकी ओपन के लिए खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने और अतिरिक्त आराम के लिए लिया है।
सबालेंका ने एक बयान में कहा, मैं नॉर्थ अमेरिकन हार्ड-कोर्ट सीज़न की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन इस सीज़न में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह फैसला किया है कि मॉन्ट्रियल नहीं खेलना ही मेरे लिए सही रहेगा।
गौरतलब है कि सबालेंका हाल ही में विंबलडन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, जहां उन्हें अमांडा अनीसीमोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
नेशनल बैंक ओपन 27 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि सबालेंका अगस्त की शुरुआत में सिनसिनाटी ओपन में वापसी करेंगी। यूएस ओपन की शुरुआत 24 अगस्त से होनी है, जिसे साबालेंका ने 2024 में पहली बार अपने नाम किया था।
इस टूर्नामेंट से 10वीं रैंकिंग की पाउला बडोसा ने भी चोट के कारण नाम वापस ले लिया है। सबालेंका और बडोसा की जगह कैटी मैकनेली और मोयूका उचिजिमा को मुख्य ड्रॉ में शामिल किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
स्पेस स्टेशन से जब शुभांशु शुक्ला ने पत्नी कामना को किया फोन, एक ऐतिहासिक और भावुक पल की कहानी
इस मंत्र के बिना यात्रा करना हो सकता है जोखिम भरा! जानें कौन सा है ये 'सेफ्टी मंत्र'
अकबर, औरंगज़ेब और बाबर पर एनसीईआरटी की किताब में क्या बदला कि हो गया विवाद
ससुराल पहुंचते ही दुल्हन को आने लगे चक्कर, शक करते हुए दूल्हे ने सुहागरात पर दे दी ऐसी चीज, देखते ही वह भड़की, फिर.
CM के काफिले की गाड़ियां बंद... पानी मिला डीजल भरवाया गया, जांच रिपोर्ट आने के बाद पेट्रोल पंप सील, मालिकों पर FIR