कुल्लू, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुल्लू जिला में बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण दो युवक मलबे में दब चुके हैं। घटना मंगलवार बीती रात की है जब कुल्लू शहर में स्थित इनर आखाड़ा बाजार में मठ की पहाड़ी से अचानक बड़े बड़े पत्थर ओर मलबा रिहायशी मकानों पर आ गिरा। पहाड़ी के टूटने से इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा बाजार ही हिल गया। हर तरफ अफरा तफरी मच गई। पहाड़ी की तरफ से आया भारी भरकम मलबा जब तक कि रिहायशी मकानों तक पहुंचता लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क मार्ग पर आ गए लेकिन जब बाद में पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि एक एनडीआरएफ का एक जवान और एक युवक बाहर नहीं आए हैं।
भारी भरकम मलबे से नीलकंठ सूद, सीता देवी और बुबा भारती के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही उपायुक्त कुल्लू, एसपी सहित पूरा प्रशासन मौका पर पहुंच गया। वहीं रेस्क्यू अभियान के लिए तीन टीमें गठित की गई जिसमें एनडीआरएफ, होमगार्ड व दमकल कर्मी शामिल हैं। राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से शुरू किया गया लेकिन बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान को बंद करना पड़ा।
लापता हुए युवकों की पहचान नरेंद्र (32) एनडीआरएफ निवासी व्यासर जिला कुल्लू व अहमीर (21) निवासी कश्मीर के रूप में हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बना रहा जगन्नाथ नगर दुर्गापूजा समिति
ईद-ए-मिलादुन्नबी पर ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं
GST के नए रेट्स से गांव की महिलाओं की जिंदगी बदल जाएगी, होगी इतने हज़ार की बचत
दिल के कमजोर` होने पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
Ross Taylor ने 41 साल में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस, 18199 बनाने के बाद अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट