किशिनाउ, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोल्दोवा की राष्ट्रपति माया सांडू ने देश की स्वतंत्रता की 34वीं वर्षगांठ पर एक महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि “मोल्दोवा का भविष्य सिर्फ मोल्दोवावासी तय करेंगे।”
यह बयान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क की मौजूदगी में दिया। इन तीनों यूरोपीय नेताओं ने मोल्दोवा के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेकर देश के यूरोपीय संघ में शामिल होने के प्रयासों के प्रति समर्थन जताया।
राष्ट्रपति सांडू ने कहा, “यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल होना कोई दूर का सपना नहीं बल्कि एक प्रोजेक्ट है जिस पर हम काम कर रहे हैं। बिना ईयू के मोल्दोवा अतीत में फंसा रहेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप और मोल्दोवा के बीच फिर कभी दूरी नहीं आनी चाहिए।
सांडू ने अपने भाषण में रूस की कथित गतिविधियों का भी जिक्र किया, जिनमें चुनावों में हस्तक्षेप, दुष्प्रचार अभियान, विदेशी फंडिंग से विरोध प्रदर्शन और अन्य प्रयास शामिल हैं, जिनका उद्देश्य मोल्दोवा की ईयू सदस्यता की राह में बाधा डालना है।
चुनाव से पहले सांडू ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा भविष्य सुरक्षित तभी होगा जब हम उसकी रक्षा करेंगे। मोल्दोवा का फैसला सिर्फ मोल्दोवावासी करेंगे।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में महत्वपूर्ण चुनाव होने वाले हैं, जो यह तय करेंगे कि मोल्दोवा यूरोप की राह पर आगे बढ़ता है या नहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं`
खड़ी गाड़ी में गाने चलाने पर चालान कट सकता है या नहीं? जान ले नए ट्रैफिक नियम`
राशिफल : 28 अगस्त 2025 — जानें सभी राशियों का भाग्य और शुभांक
पीएम विश्वकर्मा योजना: पाएं 15,000 रुपये तक का लाभ, जानें आवेदन की प्रक्रिया
Asus VivoBook S14 और VivoBook 14 AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स