Next Story
Newszop

बलरामपुर : राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से नाराज एनएसयूआई ने किया पुतला दहन

Send Push

बलरामपुर, 18 मई . हाल ही में बिहार में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दलित छात्रों से मिलने पर रोकने तथा बाद में एफआईआर दर्ज कर देने से नाराज एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव एवं रामानुजगंज नगर पालिका परिषद के पार्षद प्रतीक सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीते शाम लरंगसाय चौक पर प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में पुतला दहन किया.

इस दौरान प्रतीक सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी एवं नीतीश सरकार बिहार में डर गई है. गांधी छात्रावास और छात्रों की स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे तो उन्हें पुलिस बल के द्वारा रोका गया. जिससे स्पष्ट है कि एनडीए सरकार घबराई हुई है.

पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस के राजेन्द्र श्रीवास, निरज गुप्ता, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल बर्मन, शिव शंकर, शमशेर अंसारी, बजरंग गुप्ता सहित एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

/ विष्णु पांडेय

Loving Newspoint? Download the app now