प्रयागराज, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव के पास बाबा साहेब की मूर्ति काे अराजक तत्वाें ने नहर में फेंक दिया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि रास्ते को लेकर विवाद सामने आया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने साेमवार काे बताया कि फूलपुर के कोड़ापुर गांव के बाहर स्थित एक मैदान में बाबा साहेब डा.भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति लगी हुई थी। जिसे कुछ अराजक तत्वाें ने नहर में फेंक दिया। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में तत्काल मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि रास्ते को लेकर विवाद है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर राजस्व विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। गुण और दोष के मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
'जस्सी भाई तो खेलेंगे..', मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खलने पर दिया बड़ा अपडेट
केरल के पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन का निधन, 101 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बिहार : जदयू को झटका, पूर्व विधान पार्षद ने थामा कांग्रेस का दामन
पिछले साल बच गए थे, इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान`
मध्य प्रदेश में फर्जी एडवायजरी सेंटर का भंडाफोड़, 120 लोग गिरफ्तार