नई दिल्ली, 7 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात कर उन्हें पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी.
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी.
राष्ट्रपति भवन ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी.”
इससे पहले प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में अपने सहयोगियों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया. बैठक की शुरुआत में सभी मंत्रियों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर सटीक सैन्य हमला कर बर्बाद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. इस ऑपरेशन को सशस्त्र बलों द्वारा किया गया एक बेहतरीन हमला बताते हुए प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को बताया कि कैसे पाकिस्तान के अंदर जाकर हमले किए गए.
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को ऑपरेशन और उसके बाद की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में उपस्थित अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है.”
कैबिनेट की यह बैठक भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर समन्वित हवाई हमले करने के कुछ ही घंटों बाद हुई. यह हमला पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
————–
/ सुशील कुमार
You may also like
(अपडेट) पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से की गोलाबारी
UP Petrol Diesel Rates Update: जानिए उत्तर प्रदेश में आज का पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव, इन शहरों में बदले दाम
देसी घी खाने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
हॉर्न बजते ही अँधेरे में डूबा राजस्थान का ये शहर! ब्लैकआउट के बाद व्यापारियों ने बंद की दुकानें, अँधेरे में हुआ युद्धाभ्यास
EPFO कर्मचारियों के लिए बड़ा फायदा! 15,000 रुपये सैलरी वालों को सीधे मिलेगा ये जबरदस्त लाभ! ˠ