New Delhi, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . Indian women's cricket टीम ने 52 साल के लंबे इंतजार के बाद इतिहास रच दिया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की Captain ी में Team India ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला वनडे विश्व कप खिताब जीत लिया. भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने Team India को बधाई दी है.
पीएम मोदी बोले – यह ऐतिहासिक जीत नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आईसीसी women's cricket विश्व कप 2025 के फाइनल में Indian टीम की शानदार जीत! फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी.”
अमित शाह, योगी और धामी ने जताया गर्व
गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी बधाई संदेश में कहा, “विश्व विजेता Team India को सलाम! यह राष्ट्र के लिए गर्व का क्षण है, जब हमारी बेटियों ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 अपने नाम किया है. आपकी शानदार क्रिकेट प्रतिभा ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है.”
Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “ऐतिहासिक विजय! विश्व विजेता Indian women's cricket टीम का हार्दिक अभिनंदन. देशवासियों को हृदय से बधाई. आप सभी देश का गौरव हैं. भारत माता की जय!”
वहीं, Uttarakhand के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “विश्व विजेता भारत की बेटियों ने अथक परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास से देश का मान बढ़ाया है. हमें आप पर गर्व है.”
Gujarat सीएम ने ‘विमेन इन ब्लू’ पर जताया गर्व
Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने लिखा, “Indian क्रिकेट के लिए क्या ही शानदार पल! महिला विश्व कप 2025 ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी अद्भुत ‘विमेन इन ब्लू’ को बधाई. आपके जुनून, साहस और प्रतिभा ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. यह जीत उन सभी युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखने का साहस रखती हैं.”
पूरे देश में जश्न का माहौल
भारत ने पहले Batsman ी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली वर्मा ने 2 विकेट हासिल किए. दक्षिण अफ्रीका की Captain लौरा वोल्वार्ड्ट की 101 रन की पारी भी टीम को हार से नहीं बचा सकी.
महिला विश्व कप की शुरुआत 1973 में हुई थी और 2025 में Indian टीम ने पहली बार विश्व विजेता बनकर न सिर्फ खेल जगत बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है. देशभर में जश्न का माहौल है और यह ऐतिहासिक जीत अब आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का प्रतीक बन चुकी है.
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

दुनिया की खबरें: ट्रंप बोले- अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए नियम जरूरी और नेपाल में टूरिज्म पर असर

गज़ब!ˈ बार-बार काटने आ रही है नागिन इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा﹒

चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ गई, बहू को जाते देख ससुर रोने लगा और बोला...

उत्तराखंड की शौर्य परंपरा देशवासियों को गर्व की बात: मुर्मू

स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र की मौत





