देहरादून, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का क्रम बना हुआ है। देहरादून में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।
उत्तराखंड में लगातार बारिश से सड़कें भी लगातार अवरुद्ध हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार राज्य में बारिश के चलते अवरूद्ध हुए कुल 96 मार्गों में से बुधवार शाम तक 61 मार्गों पर यातायात शुरू हो गया था और 35 मार्ग अवरूद्ध हैं। मार्गों को खोलने के लिए 514 मशीनें तैनात हैं।
21 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के 7 दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, 15 से 21 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर 18-20 जुलाई को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
——————
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
बिहार की जनता भगवान भरोसे है : अखिलेश प्रसाद सिंह
पीएम मोदी के आगमन को लेकर गांधी मैदान तैयार, मोतिहारी के लोगों में उत्साह
ट्रैक्टर और नगद के लालच में फंसी युवती, दाे जीजा काे भी लगाया चूना
डायरिया का प्रकोप दो की मौत, अब तक चार की गई जान
अत्यंत समृद्ध है भारत की सांस्कृतिक विरासत : उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल