नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू करने का आग्रह किया। विपक्षी सदस्यों द्वारा सदन में अपनी मांगें उठाने के बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने कहा, मैं आपसे (विपक्षी सदस्यों) अनुरोध करता हूं कि आप सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने दें।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “आप (विपक्ष) ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं या नहीं करना चाहते। वेल में आकर प्रदर्शन करने से चर्चा नहीं होती। आप चेयर पर बैठें तब चर्चा होगी।”
संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे हफ्ते के पहले दिन सोमवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
————-
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
पीएम मोदी भारत के रक्षक, कांग्रेस का इतिहास सरेंडर का रहा : तेजस्वी सूर्या
साहस, संघर्ष और प्रेम की प्रतीक अरुणा आसफ अली, आजादी के आंदोलन में पनपी थी जिनकी लव स्टोरी
भारत में पिछले 6 वित्तीय वर्षों में 12,000 लाख करोड़ रुपये के 65,000 करोड़ से अधिक हुए डिजिटल लेनदेन
ई-श्रम पोर्टल पर 30.95 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिक पंजीकृत
राजस्थान को मनरेगा में केंद्र सरकार ने दिए 4384 करोड़ रुपये-शिवराज सिंह