Next Story
Newszop

त्रिकुटा नगर में वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए गए आयुष्मान वय वंदना कार्ड

Send Push

जम्मू, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने रविवार को त्रिकुटा नगर वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा हेल्थ एंड मेडिकल सेल के संयोजक पुनीत महाजन, भाजपा वरिष्ठ नेता शैलजा गुप्ता और सोसाइटी के अध्यक्ष राजिंदर प्रसाद कक्कड़ मौजूद रहे। यह कार्यक्रम भाजपा हेल्थ एंड मेडिकल सेल एवं शैलजा गुप्ता के सहयोग से त्रिकुटा नगर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया।

अशोक कौल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए सतत कार्य कर रही है, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों और कमजोर वर्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनेक कल्याणकारी योजनाएँ शुरू की गई हैं जिनसे लोगों को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएँ और आर्थिक स्थिरता मिल रही है। उन्होंने स्थानीय समाजों और संगठनों से अपील की कि वे योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी दिनों में विभिन्न इलाकों में कल्याणकारी शिविर आयोजित करने की अपील की और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को मनाने का सच्चा माध्यम होगा।

पुनीत महाजन ने आयुष्मान वय वंदना योजना के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए जीवनरेखा है, जो उन्हें स्वास्थ्य सेवाएँ और आर्थिक सहयोग प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हर पात्र लाभार्थी तक योजना को पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है। भाजपा वरिष्ठ नेता शैलजा गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार की दूरदर्शी नीतियाँ समाज के व्यापक हित में हैं और हम सबको मिलकर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए। वहीं, सोसाइटी अध्यक्ष राजिंदर प्रसाद कक्कड़ ने अशोक कौल सहित अन्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति ने वरिष्ठ नागरिकों का उत्साह बढ़ाया है और सोसाइटी भाजपा इकाइयों के साथ मिलकर लोगों-केंद्रित कार्यक्रमों की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now