आरोपियों ने ठग लिए लगभग तीन लाख, पुलिस कर रही पूछताछहिसार, 28 अप्रैल . हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर दो लाख 96 हजार 880 रूपये की धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें भटिंडा निवासी दर्शन उर्फ काकू, अर्शप्रीत और विनोद शामिल हैं.जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि उक्त आरोपी विनोद फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक अकाउंट खरीदता और बेचता है. अर्शप्रीत और विनोद उन अकाउंट को अपने फोन से ऑपरेट करते है. आरोपी दर्शन उर्फ काकू को आगामी पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और अर्शप्रीत और विनोद को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार इस संबंध में 18 मार्च को एनसीसीआरपी पोर्टल से शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा करवाने के नाम पर दो लाख 96 हजार 880 रुपए की ठगी बारे शिकायत प्राप्त हुई. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 मार्च को उसके पास शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा करवाने को लेकर फोन आया और टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा. लिंक के जरिए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया. साथ ही टेलीग्राम पर यूपीआई आईडी भेजकर 7100 रुपए डलवाए. इसके बाद शिकायतकर्ता से कहा गया कि उसका ट्रेडिंग अकाउंट फ्रीज हो गया है उसे चालू करवाने के लिए शिकायतकर्ता से अलग अलग ट्रांजेक्शन में कुल दो लाख 96 हजार 880 रुपए की ठगी कर ली गई.
/ राजेश्वर
You may also like
अक्षय तृतीया पर 'जियो गोल्ड 24K डेज़' के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2% तक मुफ़्त सोना
शादी वाले घर में सिलेंडर में आग, दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलसीं
मुस्लिम युवक के घर गई हिंदू युवती, रहन-सहन देख लड़की का बिगड़ा मूड, जो दिखा कोई सोच नहीं सकता ⤙
पाकिस्तान में पीस कमिटी की मीटिंग में आतंकी हमला, वाना विस्फोट ने मचाया हड़कंप!
धर्मेंद्र प्रधान ने 'स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां' पुस्तक का विमोचन किया