body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
अमरावती/रायचोटी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । आंध्र प्रदेश की अन्नामय्या जिला पुलिस ने रायचोटी में आतंकी हमलों की साजिश से जुड़े मामाले की जांच और तेज कर दी है। शनिवार को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए अबूबकर सिद्दीकी और मोहम्मद अली के घरों में एक बार फिर तलाशी ली है। तलाशी के दौरान अबूबकर के घर से पार्सल बम बरामद किया है, जिसपर लिखे पते से यह ज्ञात होता है कि इसे दिल्ली भेजने के लिए तैयार किया गया था।
पुलिस ने तलाशी के दौरान अबूबकर के घर से विस्फोटक, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पासपोर्ट और बैंक पासबुक भी जब्त किए हैं।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संबंधों के नजरिए से भी कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अबूबकर और मोहम्मद अली का संबंध दूसरे देशों के किसी आतंकी संगठन तो नहीं है।
दरअसल, हाल ही में पुलिस और आईबी अधिकारियों ने रायचोटी इलाके से अबूबकर सिद्दीकी और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया था। आरोपितों की पत्नियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गयी। बाद में अबूबकर की पत्नी शेख सैरा बानू और मोहम्मद अली की पत्नी शेख शमीम को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेश पर दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कडप्पा सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि
1 जुलाई को अन्नामया जिला पुलिस और तमिलनाडु के आतंकवाद निरोधक दस्ते द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर रायचोटी में अबूबकर सिद्दीकी और मंसूर को गिरफ्तार किया गया था।
—————body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like
रजोखर में हुआ कांग्रेस का जन संवाद कार्यक्रम,प्रदेश सह प्रभारी शाहनवाज आलम ने कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद
बलरामपुर जिले में अब तक 427.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज
नीदरलैंड के खिलाफ शानदार फील्ड गोल के लिए दीपिका पॉलिग्रास मैजिक स्किल अवार्ड के लिए नामांकित
'बिहार में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे', डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
एलन मस्क की 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा पर क्या कह रहा है अंतरराष्ट्रीय मीडिया?