Next Story
Newszop

पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर गिरफ्तार पैर में लगी गोली ,एक फरार

Send Push

image

जौनपुर ,19 मई .पुलिस ने एक वांछित अपराधी को रविवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि बक्शा थाना और तेजीबाजार की पुलिस टीम संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बक्शा हाइवे से चुरावनपुर की तरफ जा रहे हैं.रात करीब 1:20 बजे पुलिस टीम नहर की पुलिया के पास तैनात थी. एक मोटरसाइकिल तेजी से आती दिखी. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों थानाध्यक्षों ने फायर किया.फायरिंग में एक बदमाश राजू यादव (21) के बाएं पैर में गोली लगी. दूसरा बदमाश काजू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. राजू यादव जौनपुर के मथुरापुर कोठवां का रहने वाला है. फरार बदमाश काजू वाराणसी के चोलापुर का निवासी है.घायल बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. घायल को पहले सीएचसी नौपेड़वा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया. राजू थाना जलालपुर में धारा 109(1)/324(4) बीएनएस और थाना चंदवक में धारा 109 बी.एन.एस. व धारा 103(1) बीएनएस का वांछित अपराधी है. अपराधी ने पूछताछ में बताया कि वह जलालपुर में हुए पुलिस पर हमले में शामिल था. साथ ही चंदवक में सिपाही हत्याकांड में भी शामिल था.

/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now