भागलपुर, 30 अप्रैल . अक्षय तृतीया के बुधवार को जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा तट पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित अन्य प्रदेशों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने सुल्तानगंज के पवित्र उतरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद फल, फूल, मेवा और अक्षर धूप दीप से मां गंगा की पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की. साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर अवस्थित बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में बेलपत्र, फूल, अक्षय धूप में नैवेद्य से पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की.
बिहार झारखंड सहित अन्य प्रदेशों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया और गंगा में पाठी दान कर पुण्य की भागी बने. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु ने गंगा तट पर घड़ा, चावल, दाल, आलू वस्त्र इत्यादि चीज ब्राह्मण को दान किया. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को धन समृद्धि और सुख की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तट पर गंगा स्नान को लेकर उमड़ी हुई है. वहीं हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद गंगाजल भरकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के लिए वाहन से रवाना हुए.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
छत्तीसगढ़ के पाकिस्तानी हिन्दू सीएए के तहत भारत की ले सकेंगे नागरिकताः गृहमंत्री
भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हॉटलाइन पर की बातचीत, संघर्ष विराम उल्लंघन पर चेताया
बलरामपुर : बारिश के पानी का छींटा पड़ने पर आक्रोशित मोटरसाइकिल सवार ने वाहन चालक को जातिगत गाली गलौच कर जमकर पीटा, जेल दाखिल
बलरामपुर : परशुराम प्रकटोत्सव पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली, लोगों ने हाथों में फरसा लेकर लगाए जयकारे
फसल अवशेष जलाने पर झज्जर जिले में 12 एफआईआर