राजगढ़,30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . संवाद से समाधान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा ने सभागार में शिकातकर्ताओं और संबंधित अधिकारियों को सन्मुख सुना और शिकायतों का निराकरण करवाया साथ ही गैर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. कार्यक्रम में शिकायतकर्ता रजनीश दांगी ने बताया कि समग्र आईडी में ससुर हजारीलाल दांगी को जीवित होते हुए भी मृत घोषित कर दिया गया है, शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर डाॅ. मिश्रा ने तत्कालीन पंचायत सचिव प्रेमसिंह दांगी को निलंबित किया और जनपद पंचायत सीईओ खिलचीपुर की एक वेतनवृद्वि रोकने के निर्देश दिए.
शिकायर्तकर्ता रामचंद्र दांगी ने बताया कि विवाहित होने के बाद भी समग्र आईडी में उसे और उसकी पत्नी शीलाबाई को अविवाहित कर दिया गया है. शिकायत पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जीरापुर की एक वेतनवृद्वि रोकने के निर्देश दिए गए. शिकायतकर्ता नौशादअली ने बताया कि उसके परिवार आईडी में चार अज्ञात लोगों के नाम जोड़ दिए गए है, जिससे उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, नगरपालिका राजगढ़ प्रभारी की एक-एक वेतनवृद्वि रोकने के निर्देश दिए. वहीं अन्य शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
बुरी तरह घिरते जा रहे मोहसिन नकवी, अब तो शाहिद अफरीदी ने भी उठा दिए सवाल
IND vs WI 1st Test: पहला दिन रहा टीम इंडिया के नाम, केएल राहुल की पारी के बाद वेस्टइंडीज से सिर्फ 41 रन पीछे
भारत की नई रणनीति बन सकती है अमेरिका के लिए परेशानी का सबब, रूस की जगह ईरान और वेनेजुएला के साथ कर रहा रिश्ते मजबूत
पाकिस्तान में सेना का बिजनेस साम्राज्य, ट्रंप और असीम मुनीर के बीच खनिजों की सीक्रेट डील का खुलासा
OYO Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े` थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी