कानपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग इलाके में बीते बुधवार को दिनदहाड़े घर में लूट और बुजुर्ग महिला की हत्या में फरार तीसरे आराेपित काे पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आराेपित के पैर में गाेली लगी है। इससे पहले घटना का मास्टर माइंड पड़ाेसी और उसके साथी गिरफ्तार किए जा चुकेे हैं।
एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि रामबाग निवासी प्रेमलता मिश्रा (71) की दिनदहाड़े उन्ही के घर में घुसकर लूट और गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए कुछ संदिग्धों काे हिरासत में लेकर पूछताछ की। मृतक के पड़ाेस में रहने वाले नितिन त्रिपाठी उर्फ पंडित से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह काफी समय से ऑनलाइन गेम और सट्टा खेलने में काफी रुपये हार चुका था। तभी उसने पड़ाेसी बुजुर्ग दंपति के घर में चाेरी की याेजना बनायी। इसमें उसने अपने साथी शाहनवाज उर्फ गुलगुल और शादिक अमीन के साथ घटना वाले दिन चाेरी करने के उद्देश्य से घर में घुसे थे, लेकिन बुजुर्ग ने आरोपित नितिन को पहचान लिया। इसलिए उसने प्रेमलता मिश्रा की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे।
पुलिस ने नितिन और उसके साथी चमनगंज के फहीमाबाद निवासी शादिक अमीन काे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने उन्नाव निवासी शाहनवाज उर्फ गुलगुल की तलाश में टीम जुटी थी। शुक्रवार की देर रात काे उसकी लाेकेशन दादानगर इलाके में मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस काे देख उसने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में उसके पैर में गाेली जा लगी। उसे घाय हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए शातिरों के पास से डेढ़ लाख रुपये और हत्या में प्रयुक्त अंगौछा बरामद हुआ है।————-
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार, वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँˈ
सीढ़ियों के नीचे दुबक कर बैठा था दोमुंहा सांप, वहीं दूसरी ओर दिखा खतरनाक रसल वाइपर, मचा हड़कंप
सीएमजी द्वारा नाउरू के राष्ट्रपति अडियांग के साथ विशेष साक्षात्कार
बढ़ रहा यूरिक एसिड का खतरा! पानी दे सकता है इस समस्या से राहत
दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को झमाझम बरसे मेघ, शहर भर में जलभराव