चित्तौड़गढ़, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले में दीपावली का पर्व परम्परा, धूमधाम, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दीपोत्सव पर चारों तरफ रोशनी बिखर रही है. बाजार में खरीदारी को लेकर विशेष माहौल है तथा लोगों की भीड़ उमड़ी. बाजार एवं घरों पर विशेष सजावट देखने को मिली है. वहीं मंदिर में भी विशेष आयोजन हो रहे है. दीपावली के पर्व पर शहर में स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर में महादेव को कोल्हापुर महालक्ष्मी के रूप में झांकी सजाई गई. हजारेश्वर महादेव मंदिर के श्रीमहंत चंद्रभारती महाराज ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में महालक्ष्मी मंदिर Maharashtra के कोल्हापुर में ही विराजमान है. वहां लाखों दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए आते हैं. दीपावली पर महालक्ष्मी के स्वरूप को देखते हुए हजारेश्वर महादेव मंदिर में महालक्ष्मी रूप में झांकी सजाई गई. पंडित श्रवण सामवेदी ने भोलेनाथ की झांकी सजाई. इस दौरान सभी भक्तों ने दर्शन किए और लक्ष्मी पूजन भी की. साथ ही भगवती महालक्ष्मी का आशीर्वाद लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
गुरुग्राम: सफाई व कचरा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा: प्रदीप दहिया
गुरुग्राम: डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में लगेंगी 800 गाडिय़ां: प्रदीप दहिया
टाटा का 1KW सोलर सिस्टम, हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री,` 25 साल की वारंटी के साथ शानदार बचत का मौका
महादेव की पूजा: सोमवार का महत्व और मंत्र
इसी इंसान के कारण योगी आदित्यनाथ ने त्याग दिया था सबˈ` कुछ देखिए गुरु-शिष्य की अनदेखी तस्वीरें