प्रयागराज, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उतरांव थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में शनिवार को देवर ने लाठी से पीटकर भाभी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उतरांव के पुरुषोत्तमपुर निवासी चन्दा देवी 32 पत्नी रामबाबू पाल के सिर पर उसके देवर राम कैलाश पाल ने लाठी से वार करके भाग निकला। घटना के बाद परिवार के लोग चन्दा देवी को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसकी मौत हो गई। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतिका के पति की तहरीर पर आरोपित राम कैलाश पाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपित की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
प्रशंसनीय ड्यूटी करने पर 26 पुलिसकर्मी सम्मानित
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम 16 अगस्त को डायमंड लीग में होंगे आमने-सामने
चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां, घर से हुई फरार, फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…ˈ
लड़कियों के इशारों को समझने के तरीके: क्या वह आपमें दिलचस्पी रखती हैं?
अहमदाबाद विमान हादसा : विजय रूपाणी सिर्फ हमारे परिवार के नहीं, बल्कि पूरे गुजरात के मार्गदर्शक थे : ऋषभ रूपाणी