नई दिल्ली/बर्लिन, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत और जर्मनी ने गुरुवार को व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा और कौशल जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और जर्मनी की संघीय अर्थव्यवस्था एवं ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीच के बीच यह बातचीत हुई.
वाणिज्य मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि बर्लिन में हुई बैठक के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और जर्मनी की संघीय अर्थव्यवस्था एवं ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीच के बीच बर्लिन में हुई बैठक के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई. मंत्रालय ने बताया, ‘‘चर्चा व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा और कौशल विकास में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी.’’
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि जर्मन अर्थव्यवस्था एवं ऊर्जा मंत्री सु कैथरीना रीचे से मुलाकात हुई. वाणिज्य मंत्री ने इस मुलाकात को भारत-जर्मनी साझेदारी को मजबूत करना बताया है. गोयल ने इसके अलावा संघीय चांसलरी में आर्थिक एवं वित्तीय नीति सलाहकार तथा जर्मनी के जी7 एवं जी20 शेरपा डॉ. लेविन होले से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की.
गोयल ने कहा कि संघीय चांसलर के आर्थिक एवं वित्तीय नीति सलाहकार और जर्मनी के जी-7 एवं जी-20 शेरपा, महामहिम डॉ. लेविन होले से मिलकर बहुत खुशी हुई है. उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान प्रमुख क्षेत्रों में भारत-जर्मनी सहयोग को और मजबूत बनाने के अवसरों पर चर्चा हुई. गोयल ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर भी हमारी सकारात्मक चर्चा हुई. दोनों पक्ष अपने राष्ट्रों की साझा समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उल्लेखनीय है कि केंद्रय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी मज़बूत करने के लिए जर्मनी की आधिकारी दौरे पर हैं. भारत और जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ को देखते हुए उनकी ये यात्रा जर्मनी के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like

भारत की तर्ज पर अफगानिस्तान भी रोकेगा पाकिस्तान का पानी, तालिबान का कुनार नदी बांध बनाने का ऐलान, सुप्रीम लीडर का फरमान

आज का मेष राशिफल, 24 अक्टूबर 2025 : विरोधियों से सतर्क रहें, लाभ के अवसर पाएंगे

'अब मेहनत करो वरना...' लगातार दो बार 0 पर आउट होने के बाद विराट कोहली का पत्ता कटेगा?

Explainer: साइमल्टेनियस या सक्सेसिव नॉमिनेशन! बैंक अकाउंट में 4 नॉमिनी बनाने का क्या होगा फायदा?

गलत तरीके से पका रहे दाल हैं 90 फीसदी लोग, थाली` में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका




