अररिया 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जोगबनी स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शुक्रवार को इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता से पहले हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान और निदेशक खुर्शीद खान ने मेजर ध्यानचंद जी के तैलचित्र पर माला और दीप प्रज्ज्वलित कर इस टूर्नामेंट का शुरुआत किया।जिसके उपरांत खिलाड़ियों का परिचय हुआ।
प्रतियोगिता में लड़कियो के ग्रुप से द्रोणा हाउस ने बुद्धा हाउस को 11 के मुकाबले 9 अंक से पराजित किया। तीसरे स्थान पर चाणक्य हाउस ने आर्याभट्ट हाउस को 37 के मुकाबले 7 अंक से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में बुद्धा हाउस ने आर्याभट्ट हाउस को 29 के मुकाबले 26 अंक से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।चाणक्य हाउस ने द्रोणा हाउस को 25 के मुकाबले 12 अंक से पराजित किया।स्कूल के निदेशक, प्रिंसिपल और ई डेक के बिहार हेड रवि शेखर ने संयुक्त रूप से सभी विजेता टीम को गोल्ड, सिल्वर,ब्रॉन्ज मेडल पहनाया और विजेता और उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया।अम्पायर की भूमिका विवेक कुमार और रेफरी की भूमिका में विकास कुमार रहे।
अंत में स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान ने सभी को खेल और खिलाड़ी के बारे में बताते हुए कहा की खेल का मतलब जूनून और अनुशासन होता है और अब वो दिन नहीं रहा ज़ब लोग खेल को खराब नजरों से देखते थे। अब खेल में भी कैरियर बनाने के लिए बच्चे और अविभावक जागरूक हो रहे है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह फल, कहीं मिल जाए तो रख लेना अपने पास
पाकिस्तान में जर्जर हालात में ऐतिहासिक सिख तीर्थ स्थल, रिपोर्ट में जताई चिंता
Huawei FreeBuds 7i की लीक तस्वीरें, क्या यह AirPods को देगा टक्कर?
एशिया कप में बिना स्पाॅन्सर के खेलेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई के हाथ लगी निराशा: रिपोर्ट्स
नक्सल हिंसा के पीड़ितों ने सांसदों से विपक्षी दलों के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन न करने की अपील की