कीव, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य यूक्रेन की एक जेल पर रात में हुए रूसी हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए और कम से कम 35 अन्य घायल हो गए। रूस के हमलों में कई घरों को भी नुकसान हुआ है। यह दावा मंगलवार तड़के यूक्रेन के अधिकारियों ने किया।
द मॉस्को टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार यूक्रेनी क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख इवान फेडोरोव ने कहा कि रूस ने जापोरिज्जिया क्षेत्र में आठ हमले किए। इन हमलों में 16 लोग मारे गए और कम से कम 35 अन्य घायल हो गए। हमले में जेल पूरी तरह नष्ट हो गई। यूक्रेन के मानवाधिकार लोकपाल दिमित्रो लुबिनेट्स ने इस हमले को युद्ध अपराध की संज्ञा दी है।
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने रात भर में 37 ड्रोन और दो मिसाइलें दागीं। वायु रक्षा प्रणालियों ने 32 ड्रोनों को मार गिराया। साथ ही पड़ोसी निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में अलग-अलग हमलों में कम से कम चार और लोग मारे गए। इसके अलावा काम्यान्स्के शहर पर हुए मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए और एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया।
रूस के सिनेल्नीकिव्स्की जिले में किए गए हमले में एक और व्यक्ति मारा गया और कई अन्य घायल हो गए। वेलीकोमिखायलिव्स्का शहर में एक घर पर हुए हमले में 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 68 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया।
दक्षिणी रूस के कार्यवाहक गवर्नर यूरी स्ल्यूसर ने बताया कि रोस्तोव क्षेत्र में एक यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने टेलीग्राम पर कहा, ओस्ट्रोव्स्की स्ट्रीट पर एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्भाग्य से उसमें सवार चालक की मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
जयपुर की सड़कें टूटी तो निगम के नेता प्रतिपक्ष पहुंचे पुलिस थाने, रखी अफसरों पर FIR दर्ज करने की मांग
रूस, फिलीपींस और कजाकिस्तान... कहां से MBBS करना होगा सबसे सस्ता? जानें तीनों देशों की फीस
बिजनौर: BJYM जिलाध्यक्ष हमला मामले में DM का बड़ा एक्शन, आरोपी का शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड, अवैध धंधों पर चाबुक
भारत ने कोरिया को हराकर विश्व जूनियर स्क्वैश की टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
ठीक 28 साल पहले शाहरुख खान को जिस घर के सामने से गार्ड ने हटाया था, आज वहीं खड़ा है उनका मन्नत