– सागर जिले के चार सरपंच और दमोह के एक जनपद सदस्य पद के लिए आईपीबीएमएस (पेपरलेस) से होगा मतदान
भोपाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पंचायत उप निर्वाचन-2025 में त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त पद के लिए आज यानी कि मंगलवार, 22 जुलाई को सुबह सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान होगा। सरपंच के 49 पद और जनपद पंचायत सदस्य के पांच पदों के लिए मतदान होगा। इनमें से सागर जिले की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए नौ मतदान केन्द्रों और दमोह जिले के वार्ड-16 के जनपद सदस्य के निर्वाचन के लिए नौ मतदान केन्द्रों में इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम (आईपीबीएमएस) से मतदान कराया जाएगा।
इन मतदान केन्द्रों की मतदान प्रकिया का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है । इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के सामने तथा सागर और दमोह में एक-एक स्क्रीन लगाई गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि सागर जिले में जैसीनगर की ग्राम पंचायत अगरा, औरिया, खुरई की ग्राम पंचायत मुहासा और राहतगढ़ की ग्राम पंचायत सेमरालहरिया के मतदान केन्द्रों में इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम से मतदान कराया जा रहा है। शेष पदों पर पूर्व की भांति मतदान कराया जा रहा है।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस बूथ की नवीन पहल की गई है। इसमें मतदान केन्द्रों में मतदाता और मतदानकर्मियों द्वारा किये जाने वाला पूरा काम डिजिटल माध्यम से किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि इस नवीन पहल के तहत वर्ष 2024 में भोपाल जिले के बैरसिया तहसील की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर और रीवा जिले के अतरैला ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिये मतदान सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जनपद पंचायत सदस्य के लिये पहली बार इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम से मतदान करवाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से पहले की कहानी... बिना किसी सूचना के पहुंच गए थे उपराष्ट्रपति, हड़कंप में राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी
पचास हजार की सुपारी देकर ली जान, पड़ोसी को पता था कब मिलेगा अकेला, पुलिस ने साढ़ें सात महीने में ऐसे खोल दिया राज
नक्षत्र परिवर्तन 3 अगस्त से: इन 5 राशियों की खुलेंगी तरक्की की राहें, वायरल वीडियो राशिफल में देखे सूर्य की चाल बदलेगी किसके जीवन की दशा ?
Rajasthan weather update: प्रदेश में इस दिन से फिर से शुरू होगा भारी बारिश का दौर, जारी हो चुकी है ये चेतावनी
कार रोकने के लिए कब ब्रेक दबाएं और कब क्लच? आज ही समझ लें इसका गणित