वाराणसी,02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नगर निगम सीमा में भवन सामग्री से सम्बन्धित निकलने वाले मलबा के निस्तारण के लिए नगर निगम ने स्मार्ट काशी एप के माध्यम से सुविधा दी है। इसमें नगर निगम प्रशासन ने शहर क्षेत्र में विभिन्न 14 स्थानों पर सी0एण्ड0डी0 वेस्ट इकट्ठा करने के लिये स्थान चिन्हित किया है। इन 14 स्थानों की पूर्ण सूचना नगर निगम के स्मार्ट काशी एप पर उपलब्ध है, जहॉ से कोई भी नागरिक अपने घरों से निकलने वाले सी0एण्ड0डी0 वेस्ट को अपने नजदीकी स्थान पर मलबा गिरा सकता है।
नगर आयुक्त के अनुसार स्मार्ट काशी एप को प्ले स्टोर के माध्यम से अपलोड किया जा सकता है। किसी भी प्रोजेक्ट में यदि महीने में 300 टन मलबा या 20 टन प्रतिदिन निकलता है तो स्मार्ट काशी एप पर मलबा उठवाने की सूचना देने पर यदि नगर निगम इसे उठवाता है। तो कलेक्शन, ट्रार्न्पोटेशन इत्यादि कार्य के लिए 525 रूपया प्रति टन नगर निगम को शुल्क के रूप में देना होगा। यदि व्यक्ति स्वंय कलेक्शन, ट्रार्न्पोटेशन कर प्लाण्ट पर पहुॅचाता है तो 173 रूपये प्रति टन निस्तारण के लिए नगर निगम को देय होगा। नगर निगम,शहर के नव विस्तारित क्षेत्रों में 9 अतिरिक्त सी0एण्ड0डी0 वेस्ट कलेक्शन स्थान का निर्माण करा रहा है। इसके बन जाने से नव विस्तारित क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को भी इस एप की सुविधा प्राप्त होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल