पटना, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में पिछले दाे तीन दिनाें से तापमान में हुई बढ़ाेतरी के कारण लाेग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने पटना समेत 28 जिलों के लिए गरज, चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
विभाग ने सिवान और गोपालगंज में भारी वर्षा के लिए यलो अलर्ट है, जबकि अधिसंख्य भागों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना बताई गई है। यह अलर्ट बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और चक्रवाती परिसंचरण के कारण है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को उत्तर बिहार के अधिकांश इलाकों में भारी वर्षा हुई। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान रविवार को 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गया में अधिकतम 35.1 और न्यूनतम 26.8 डिग्री, भागलपुर में 33.0 और 27.9 डिग्री, तथा मुजफ्फरपुर में 32.0 और 27.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। पूर्णिया में 35.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ। अगले तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी से उमस का असर और बढ़ सकता है और आज से मानसून के फिर सक्रिय होने की संभावना है।
पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर (90.2 मिमी), पीपराकोठी (82.4 मिमी), कोतवा (48.2 मिमी), सुगौली (42.8 मिमी), पताही (38.2 मिमी), संग्रामपुर (36.2 मिमी), रक्सौल (34.6 मिमी), मोतिहारी (33.2 मिमी) और अरेराज (30.4 मिमी) में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। सिवान के सिसवन में 23.4 मिमी, सीतामढ़ी के ढेंगराब्रिज में 20 मिमी, गोपालगंज के फुलवरिया में 18.8 मिमी, बांका के शंभूगंज में 18.4 मिमी, गोपालगंज में 18.2 मिमी, गया में 17.2 मिमी, शिवहर में 16.8 मिमी, खगड़िया के बालतारा में 16 मिमी तथा बक्सर के नवानगर में 15.4 मिमी वर्षा हुई। दक्षिण बिहार के जिलों में वर्षा कम रही, लेकिन उत्तरी भागों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S22 Ultra 5G पर ₹40,500 की बड़ी छूट
Jio Bharat V3 में क्या है खास? कीमत, कैमरा और बैटरी की पूरी डिटेल
चीन की 'विक्ट्री डे परेड' में पुतिन से लेकर शहबाज़ शरीफ़ तक गए, पीएम मोदी क्यों नहीं हुए शामिल?
दाग-धब्बों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका, आज ही ट्राई करें!
अगर डॉलर और रुपया हो जाएं बराबर, तो ये चीजें मिलेंगी इतनी सस्ती कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे