अजमेर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज का 814वां सालाना उर्स इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा. दरगाह कमेटी ने प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसे जिला प्रशासन और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय को भी भेजा गया है.
कार्यक्रम के अनुसार इस बार बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने का जुलूस 16 दिसंबर को शाम 4:45 बजे से शुरू होगा. रोशनी से पहले यानी करीब 6:15 बजे झंडा चढ़ा दिया जाएगा, जिससे उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी. कमेटी की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू सहित अन्य वीवीआईपी की ओर से भेजी जाने वाली चादरें 16 से 20 दिसंबर के बीच दरगाह में पहुंच जाएं. इससे जायरीन को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंत्रालय से पत्र व्यवहार किया जा रहा है. 20 दिसंबर को ऐतिहासिक जन्नती दरवाजा तड़के 4:30 बजे जियारत के लिए खोल दिया जाएगा. मगरीब की नमाज के बाद हिलाल कमेटी की बैठक होगी. यदि रजब का चांद नजर आ जाता है तो उसी रात से उर्स की महफिलें शुरू हो जाएंगी, अन्यथा 21 दिसंबर की रात पहली महफिल होगी.
कुल और बड़ा कुल
25 या 26 दिसंबर को रजब की 6 तारीख होगी, इस दिन उर्स का कुल होगा.
दरगाह महफिल खाना में कुरान ख्वानी होगी.
सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कुल की महफिल आयोजित होगी.
28 या 29 दिसंबर को 9 रजब होगी, जिसे बड़ा कुल कहा जाता है. इस बार सर्द मौसम और दिन छोटे होने के कारण कार्यक्रमों का समय थोड़ा बदला गया है, ताकि जायरीन को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश