लखनऊ, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृष्णानगर थाना इलाके में नकबजनी गैंग के मुख्य सरगना काे मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने तीन शातिर आराेपिताें को एक दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र में 10 मई को हुई चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगी थीं। 20 जुलाई को पुलिस ने रायबरेली निवासी सचिन उर्फ कल्लू, प्रियांशु उर्फ प्रांशु, सीतापुर निवासी सुजीत सोनी को गिरफ्तार कर लिया था। आराेपिताें से पूछताछ में गैंग के सरगना सूरज सोनी का नाम सामने आया।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई। बीती देर रात पुलिस ने अनौरा मोड़ के पास मोटर साइकिल सवार सूरज को घेराबंदी की और रुकने का इशारा किया। वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सूरज को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पकड़े गए आराेपित सरगना सूरज सीतापुर जिले का रहने वाला है। उस पर लखनऊ में 19 मुकदमे पंजीकृत हैं। उसके विरुद्ध गैंगस्टर का अभियोग भी पंजीकृत है। गिरफ्तार गैंग लीडर के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
—————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
पंजाब : सीएम ने शिक्षा, विनिर्माण, इंजीनियरिंग और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर दिया
हरियाणा : भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर सीएम सैनी ने अंशुल कंबोज को दी बधाई
इंफाल : मेरिट सूची में देरी को लेकर नीट अभ्यर्थी और अभिभावक स्वास्थ्य निदेशालय में इकट्ठा हुए
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले विराग गुप्ता, नए उपराष्ट्रपति का जल्द होगा चुनाव
नीतीश कुमार का नाम, अकल्पनीय और... उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक पद छोड़ने पर विपक्ष ने छेड़ दी नई बहस