रांची, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यंमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य की महागठबंधन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चंपाई सोरेन ने ऐलान किया है कि वे नगड़ी के किसानों का समर्थन करेंगे। चंपाई 24 अगस्त को ग्रामीणों के हल जोतो, रोपा रोपो आंदोलन में शामिल होंगे। वे रिम्स टू के लिए प्रस्तावित जमीन पर हल चलाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून, सीएनटी एक्ट और ग्राम सभा के नियमों का पालन नहीं किया गया है। वे मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार पर आदिवासी विरोधी है। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों के हितों की अनदेखी कर रही है और उनकी जमीन छीनने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार रिम्स-2 के निर्माण के लिए आदिवासियों की जमीन अनुचित तरीके से ले रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार के पास स्मार्ट सिटी में सैकड़ों एकड़ जमीन उपलब्ध है, तो फिर सरकार आदिवासियों की जमीन क्यों छीनना चाहती है। नगड़ी में किसानों ने पिछले साल तक खेती की थी, लेकिन अब उस जमीन पर तार की बाड़ लगाकर उन्हें जाने से रोक दिया गया है।
चंपाई सोरेन ने सवाल उठाया कि जब अधिग्रहण की कोई वैधानिक प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है तो किसानों को खेती से रोकने का आदेश किस आधार पर जारी किया गया। सरकार आदिवासियों के अधिकारों की अनदेखी कर रही है और उनकी जमीन छीनने की कोशिश कर रही है।
चंपाई सोरेन ने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सूर्या आदिवासी थे, इसलिए मार दिए गए। सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
हेल्थ टिप्स: जाने हम जो चीज खा रहे हैं, वो पोषक युक्त है या नहीं
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आजˈ भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा
सारे मर्द रिलेशनशिप में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ होˈ जाएं सतर्क आप भी
भगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें वेडिंग गिफ्ट में दीˈ ऐसी चीजदेखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस रिजल्टˈ देख कर रह जाओगे दंग