मथुरा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपराधियों पर नजर रखने के लिए मथुरा पुलिस ने जिले के सभी 19 प्रवेश मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया है। पहले चरण में आधा दर्जन मार्गों पर कैमरे लगाए जाएंगे। इसके बाद अन्य मार्गों को भी कैमरों से लैस कर दिया जाएगा। एसपी देहात ने सभी मार्गों की सूची तैयार कर एसएसपी श्लोक कुमार को भेज दी है। एसएसपी की संस्तुति के बाद सूची मुख्यालय भेजी जाएगी।राजस्थान और हरियाणा से सीमा सटा होने के कारण मथुरा में आपराधिक गतिविधियां अधिक होती हैं। आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद अपराधी सीमा पार चले जाते हैं। पुलिस उन्हें जिले के अंदर खोजती रहती है। इसके अलावा हरियाणा में शराब सस्ती होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए बिहार तक इस शराब की सप्लाई होती है। पुलिस बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग करती है लेकिन तस्कर आसपास के मार्गों से होते हुए निकल जाते हैं।सावन मास में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने राया से लेकर मगोर्रा तक कुल 48 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसके अलावा हाईवे पर पड़ने वाले थानों और टोल टैक्स पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इन कैमरों को मार्ग में पड़ने वाले थानों से जोड़ा गया है।शुक्रवार काे एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले कुल 19 मार्ग हैं। इसमें कुछ अंतरराज्यीय तथा कुछ अंतर्जनपदीय हैं। पुलिस ने इसमें से 48 प्वाइंट ऐसे तय किए हैं जहां सीसीटीवी कैमरा लगना आवश्यक है। पहले चरण में 20 प्वाइंट पर कैमरा लगाने की योजना तैयार की गई है। अगले चरण में अन्य मार्गों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क