कानपुर, 30 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा पहले 24 अप्रैल को निर्धारित था. हालांकि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. अब यह कार्यक्रम 30 मई को पुनः प्रस्तावित किया गया है. ऐसे सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का कानपुर आगमन समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व और उत्साह का विषय है. अतः कार्यकर्ता भी उनका ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं.
यह बातें मंगलवार को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही. भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर कानपुर उत्तर, दक्षिण एवं ग्रामीण जिलों में भव्य तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी गई हैं.
क्षेत्रीय मुख्यालय नौबस्ता में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकाश पाल ने कहा कि पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद स्पष्ट संदेश दिया था कि आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. भारतीय सेना ने त्वरित और सटीक कार्रवाई कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जिससे पाकिस्तान समर्पित आतंकी संगठनों में खलबली मच गई है.
ऐसे में पीएम का शहर में आगमन को लेकर भी कार्यककर्ताओं में काफी जोश देखा जा रहा है. उन्होंने भाजपा कानपुर महानगर के तीनों जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह (उत्तर), उपेंद्र पासवान (दक्षिण) एवं अनिल दीक्षित (ग्रामीण) को निर्देशित किया कि वे तैयारियाँ युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कर दें. ताकि शेष बचे कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.
आगामी 23 मई को क्षेत्रीय मुख्यालय नौबस्ता में कानपुर में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्षों, सांसदों, विधायकों, महापौर एवं व्यवस्था से जुड़े अन्य पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें आगमन संबंधी समस्त तैयारियों पर चर्चा एवं जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा.
बैठक में जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, पूनम द्विवेदी, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, पूर्व विधायक के.के. सचान, मोहित सोनकर, हर्ष द्विवेदी, पवन पांडेय, जितेंद्र सचान, अशोक मिश्रा, ऋषभ शुक्ला, सौरभ कमल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
/ रोहित कश्यप
You may also like
18 वर्षीय लड़की की अचानक मौत: पेट दर्द से शुरू हुआ कैंसर का मामला
LIC में अनक्लेम्ड रकम: जानें कैसे करें क्लेम और क्या होता है 10 साल बाद
भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी गिरफ्तार, सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप
Moto G54: बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस
Toyota Hyryder SUV: एक स्टाइलिश और दमदार विकल्प