मुरादाबाद, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पॉलीटेक्निक परिसर में पटाखों की दुकानों को लेकर लाइसेंस की राशि 7.85 लाख से घटकर 60 हजार पहुंच गई. इसके बाद शुक्रवार को उन दुकानदारों की समस्या का समाधान हो गया जो महंगी बोली लगने से परेशान थे. इसके अलावा पारकर कॉलेज के मैदान का लाइसेंस 63 हजार रुपये में मिल गया.
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र का कहना है कि अब सभी छह स्थानों पर दुकानें लगाने के लिए आज प्रक्रिया पूरी हो गई है. टीपीनगर के मैदान में पटाखों की दुकानों के लाइसेंस के लिए कोई बोली नहीं लगी. यहां सिर्फ आठ दुकानदारों के आवेदन आए, उन्हें दुकान लगाने की अनुमति दे दी गई. शहर में छह स्थानों पर पटाखों की दुकानें लगाने के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दी है. गुरुवार को चार स्थानों पर दुकानों का लाइसेंस तय हो गया था. पॉलीटेक्निक परिसर में दुकानें लगाने के लिए लाइसेंस की बोली 7.85 लाख तक पहुंच गई थी. बाद में इसे लेकर विवाद हो गया और दुकानदारों ने कहा कि इतनी राशि वह जमा नहीं कर पाएंगे. इसके बाद पॉलीटेक्निक परिसर के लिए नीलामी निरस्त कर दी गई. शुक्रवार को 60 हजार रुपये में नीलामी हुई.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
FASTag : सरकार ने लागू किया नया टोल नियम, बिना FASTag वाहन चालकों पर भारी जुर्माना
VIDEO: 'बाहर जो नैरेटिव चलता है वो अलग है', शुभमन ने रोहित-विराट के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
8वें वेतन आयोग पर मोदी सरकार का बड़ा ट्विस्ट? कर्मचारियों की सैलरी में क्या होगा धमाका!
दिवाली मनाने के घर जा रहे 3 लोगों की हादसे में मौत, बरेली में ऐक्सिडेंट के बाद दरवाजा काटकर निकाली बॉडी
Aaj Ka Mesh Rashifal : आर्थिक मामलों में आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत