पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 20 अप्रैल . एक युवती ने प्रेमी से मिलकर शादी से दो दिन पहले ही अपने मंगेतर योगा टीचर की हत्या करा दी. पहले मंगेतर का फोटो और पता भेजकर उसके बारे में जानकारी दी, फिर प्रेमी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला. उसके हाथ-पैर तक तोड़ दिए गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेजा है. घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद के आईएमटी इलाके की है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मगर, युवक के परिजनों का कहना है कि जब तक युवती और सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, वे अंतिम संस्कार नहीं करंगे. उन्होंने पुलिस पर भी आरोपी पक्ष पर मिले होने का आरोप लगाया है. गांव सोतई निवासी प्रेमचंद ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा गौरव बीपीटीपी एरिया में स्थित एक निजी स्कूल में टीचर है. उसका रिश्ता बल्लभगढ़ की त्रिखा कॉलोनी की रहने वाली युवती नेहा से तय हुआ था. नेहा का परिवार मूलरूप से यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है. 15 अप्रैल को ही दोनों की सगाई हुई थी. 19 अप्रैल को शादी होनी थी. परिवार में खुशी का माहौल था. हर कोई शादी की तैयारियों में जुटा था. प्रेमचंद ने बताया कि 17 अप्रैल को दोपहर गौरव अपनी कार से बल्लभगढ़ सामान लेने गया था. लौटते वक्त जैसे ही वह आईएमटी में अपने गांव के मोड़ पर पहुंचा तो कुछ लडक़ों ने गौरव को जबरन रोक लिया और रॉड, डंडे से उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने गौरव के दोनों पैर, हाथ तोड़ दिए और सिर में भी चोटें मारी. उसे बेहोशी की हालत में छोडक़र हमलावर फरार हो गए. गौरव सडक़ पर ही तड़प रहा था. किसी राहगीर ने उसी के फोन से परिजनों को सूचना दी. परिजन दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घायल बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पिता प्रेमचंद के मुताबिक बेटे के शरीर में 12 से 15 जगह फ्रैक्चर आए थे. वह बार-बार बेहोश हुए जा रहा था. काफी देर तक यह सिलसिला चलता रहा तो बेहोश हो गया. डॉक्टरों ने बताया कि गौरव कोमा में चला गया है. मगर, बेहोश होने से पहले ही गौरव ने बताया कि यह हमला उसकी होने वाली दुल्हन ने ही कराया है. उसने अपने प्रेमी गांव तिगांव निवासी सौरव नागर और उसके साथियों को उसकी फोटो और पता भेजकर यह हमला कराया है. आरोपी उसकी चेन और अंगूठी भी लूट ले गए है. प्रेमचंद ने पुलिस को बताया कि रिश्ता होने के लगभग 20 दिन बाद तिगांव निवासी सौरव नागर नामक लडक़े ने 28 मार्च 2025 को गौरव को जाट चौक बीपीटीपी के पास रोक लिया था. उस समय सौरव के साथ सोनू नाम का लडक़ा भी था. दोनों ने गौरव से कहा था कि युवती से शादी मत करना नहीं तो जान से मार देंगे. इसके बाद गौरव के पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवती नेहा, उसके प्रेमी सौरव नागर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सौरव नागर और सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया. उधर, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही लडक़ी का परिवार फरार हो गया. कोमा की हालत में जिंदगी की जंग लड़ रहे गौरव ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया. इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया. अस्पताल पहुंचे परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. कहना था कि तीन दिन पहले तक घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. हर कोई खुश था. मगर, गौरव की मौत ने सब को हिलाकर रख दिया है. गौरव काफी मिलनसार था.
/ -मनोज तोमर
You may also like
अब संभव है सोरायसिस का आयुर्वेदिक उपचार : आचार्य बालकृष्ण
माकपा ने मुर्शिदाबाद दंगों की न्यायिक जांच की मांग की
मुर्शिदाबाद हिंसा : भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की
अधीनस्थ विधान संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य सिक्किम पहुंचे, 26 अप्रैल तक रहेंगे दौरे पर
RCB ने पंजाब को चखाया हार का स्वाद, शानदार प्रदर्शन कर पिछली हार का लिया बदला