Next Story
Newszop

पुलिस गश्त में पकड़ी कार : 63.47 किलो अवैध डोडा पोस्त और 485 ग्राम अफीम बरामद

Send Push

जोधपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर की करवड़ पुलिस ने सांयकालीन गश्त में गंगाणी के पास में एक कार को रोककर तलाशी ली। कार में अवैध मादक पदार्थ के साथ तीन युवक मिले। जिन्हें बाद में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। कार से पुलिस ने 63.47 किलो डोडा पोस्त और 485 ग्राम अफीम बरामद की है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है साथ ही कार के बारे में पता लगाया जा रहा है कि कहीं वह चोरी की तो नहीं।

करवड़ थानाधिकारी लेखराज सिहाग बुधवार को सांयकालीन गश्त पर थे। तब गंगाणी सरहद में एक संदिज्ध कार को रूकने का इशारा किया गया। कार में तीन युवक मिले और गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसमें 63.47 किलो अवैध डोडा पोस्त और 485 ग्राम अफीम मिली। इस पर पुलिस ने कार में सवार युवकों से पूछताछ की तब पता लगा कि यह युवक फलोदी जिले के मतोड़ा निवासी जगदीश पुत्र मोहनराम गर्ग, गंगाणी करवड़ का गोपीकिशन पुत्र जितेंद्र गर्ग एवं मतोड़ा का अर्जुनराम गर्ग पुत्र शंकर गर्ग है। इस पर पुलिस ने तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। तीनों से अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Loving Newspoint? Download the app now