हरिद्वार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विकास अधिकारी आकांक्षा काेण्डे ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता पाए जाने पर विनय प्रताप, ग्राम विकास अधिकारी की स्थायी रूप से आगामी एक वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगाते हुए दंडित किया है।
यह कार्रवाई उनकी तत्कालीन ग्राम पंचायत इब्राहीमपुर मसाही विकास खण्ड भगवानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण से संबंधित जांच के बाद की गई है, जिसमें वह दोषी पाए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अनियमितताओं की पुनरावृत्ति पाई जाती है तो अन्य ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह कदम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। प्रशासन भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है और सभी अधिकारियों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
कोई विसंगति दिखने पर ही कार्रवाई हुई, ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी : मंत्री रणबीर गंगवा
11वीं की छात्रा की रहस्यमयी मौत से सनसनी, हिचकियों के बाद नाक से बहा खून
कोरबा : छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अनुराग राइस मिल में की गई कार्रवाई
अपहरण व वसूली के आरोपित चारों पुलिस कांस्टेबल सेवा से बर्खास्त
अजमेर में आनासागर, पुष्कर सहित कई जलाशयों में चादर चली, शहर की कॉलोनियों में घुसा पानी