अगली ख़बर
Newszop

ओबीसी मोर्चा ने 'वोकल फॉर लोकल' अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

Send Push

जम्मू, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर ने “वोकल फॉर लोकल एवं आत्मनिर्भर भारत” विषय पर सरकारी कन्या उच्च विद्यालय, राजपुरा, जम्मू पश्चिम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को स्थानीय कारीगरों और लघु उद्योगों का समर्थन करने के लिए प्रेरित करना था. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा (सी.ए.) उपस्थित रहे, जबकि विधायक अरविंद गुप्ता, प्रदेश ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ब्रह्म ज्योत सत्ती और जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा के नेतृत्व में किया गया.

इस अवसर पर दीपावली के मद्देनजर बच्चों में 2,000 मिट्टी के दीये वितरित किए गए और लोगों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान किया गया. नेताओं ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को अपनाना न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है, बल्कि यह छोटे कारीगरों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का माध्यम भी है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ.

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें